काली पट्टी बांध कर मनाया गया शिक्षक दिवस
बस्ती । कपिल गंगा स्कूल में शनिवार को पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस को काला दिवस के रूप में मनाया गया। अभिभावकों और सरकार असहयोग के कारण सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने हाथ में काली पट्टी बांध कर विरोध प्रकट किया।
इस अवसर पर संस्थापक अशोक शुक्ला व ममता शुक्ला और स्कूल नियंत्रक तनु श्रीवास्तव प्रधानाचार्य अरूण श्रीवास्तव,उपप्रधानाचार्य गुलाम हुसेन खान ,शिक्षा नियंत्रक रमा त्रिपाठी सर्वपल्ली राधा कृष्णन के चित्र पर पुष्पार्चन कर उन्हें नमन किया गया। उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। स्कूल के सभी बच्चों ने शिक्षकों को आनलाइन बधाई दिया। कांफ्रेसिंग के द्वारा स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर कामिनी यादव, श्रीचंद्र, संगीता, वीरेंद्र , विपिन, अफशां, प्रियंका, शिवांगी, मनीषा, प्रतिभा, दिव्या, प्रीति, उषा, शिवानी, रितु सिंह, आशीष, अजय , शिप्रा, तृषा, निती, श्रुति, धीरेंद्र मौजूद रहे।