किसानों को दिया मृदा परीक्षण के लाभ की जानकारी - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

किसानों को दिया मृदा परीक्षण के लाभ की जानकारी

बस्ती :-  मृदा परीक्षण कराकर किसान खेतों में फसलों का निर्धारण करें, इससे उन्हें अनेक लाभ मिलेंगे और यह जानकारी भी होगी कि खेत को किन खनिजों की आवश्यकता है। यह जानकारी कृषि वैज्ञानिक डा. जे.पी. यादव ने बहादुरपुर विकास खण्ड के माडल गांव बनकटा में मृदा परीक्षण कल्चर द्वारा आयोजित एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण में दिया।

इसी कड़ी में मरवटिया, कैथवलिया, शेखपुरा, कुस्मही खुर्द गांवों में कृषक प्रशिक्षण का आयोजन कर किसानों को मृदा परीक्षण के लाभ के बारे में कृषि विशेषज्ञों ने जानकारी दी। मृदा परीक्षण कल्चर के इन्द्रजीत मिश्र, सूर्यनाथ यादव, सनातन देव त्रिपाठी, फूल बदन, अमित कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार चौधरी, सुनील सिंह, प्रेम प्रकाश, सत्य प्रकाश चौधरी, राम कृष्ण त्रिपाठी आदि ने किसानोें के कृषि सम्बन्धी समस्याओं को हल करने की प्रक्रिया से अवगत कराया।

जोर दिया कि किसान मृदा परीक्षण अवश्य करा लें। ग्राम एवं उद्योग विकास समिति के आर.के. सिंह ने किसानों और वैज्ञानिकांें के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रशिक्षण शिविरों में क्षेत्रीय किसानों ने हिस्सा लिया।

 

error: Content is protected !!
×