किसान आंदोलन पर सरकार के रवैये ने भाजपा को बेनकाब कर दिया – प्रेम शंकर दिवेदी
बस्तीः -(मार्तण्ड प्रभात) किसान आन्दोलन को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार कई मोर्चे पर बेनकाब हुई है। अपने समर्थकों को भेजकर लालकिले पर उपद्रव की घटना को अंजाम देने, आन्दोलित किसानों की राह में कील कांटे बिछाने तथा तीन काले कानूनों पर खुली बहंस न कराने से सरकार का असली चेहरा सामने आ गया है। यह बातें कांग्रेस नेता एवं पीसीसी सदस्य प्रेमशंकर द्विवेदी ने कही।
उन्होने यहां मीडिया को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि चाल चरित्र चेहरा दिखाकर भ्रष्टाचार मुक्त शासन का सपना दिखाकर सत्ता में आई भाजपा भ्रष्टाचार और अपराध कम करने युवाओं को रोजगार देने के मामले में बिलकुल नाकाम रही। भ्रष्टाचार कई गुना बढ़ गये। अपराध बेतहाशा बढ़े हैं और पुलिस थानों में सुनवाई नही हो रही है। अफसर बेलगाम होकर मनमानियों को अंजाम दे रहे हैं। जनता हर तरह से पिसती नजर आ रही है। ऐसे में क्रूर और अहंकारी सत्ता का जाना बेहद जरूरी है। उन्होने आमजन से अपील किया कि वे सही को सही और गलत को गलत कहने का साहस बनाये रखें जिससे सत्ता की असलियत देश की जनता जान सके।