किसान दिवस पर हुआ निःशुल्क नेत्र चिकित्सालय का आयोजन - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

किसान दिवस पर हुआ निःशुल्क नेत्र चिकित्सालय का आयोजन

संतकबीरनगर :- (संवाददाता) विश्व किसान दिवस के अवसर पर संतकबीरनगर के बरगदवां कला मे रिलेक्सो कम्पनी के द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर किसानों को किसानों की जानकारी देते हुए आम,नाम,और तुलसी के पौधों का निःशुल्क वितरण किया गया ।साथ ही किसानों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण भी किया गया ।

इस अवसर पर अपना गाँव मुफ्त अस्पाताल का उदघाटन भी डाo रशीद के कर कमलो द्वारा किया गया।

।कार्यक्रम के आयोजक एवं रिलेक्सो कम्पनी क प्रबन्धक अब्दुल्लाह खान ने बताया कि आज हमारा पूर्वान्चल कृर्षि के क्षेत्र मे काफी पिछड़ा हुआ है जिसकी वजह से वह अपने मेनहत के अनुसार अपनी लागत नही निकाल पाता है जबकी हमारे अन्य प्रदेश के किसान कृर्षि क्षेत्र मे हमसे काफी आगे है ।ये मेरा छोटा प्रयास है कि यहाँ के किसान भी जागरुक हो कर अपनी आर्थिक स्थिती मजबूत कर सके।

आपको बता दे की रिलैक्सो कंपनी के प्रबंधक द्वारा अपने गांव में ही रोजगार से रही है। वहां महिलाएं डिटर्जेंटपाउडर ,अगरबत्ती, मॉस्किटो अगरबत्ती समेत दर्जनों प्रोडक्ट उत्पादित कर ग्रामीण क्षेत्रों में बिक्री कर आ रही है ।

श्री अब्दुल्ला ने बताया कि इन सब फसलों के लिए हमारा पर्यावरण बहुत ही ठीक है लेकिन हम लोग इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं उसी क्रम में मैंने इस गांव जवार के लिए एक कदम चलकर लोगों को कमर्शियल खेती व आर्थिक स्थिति पैसे मजबूत हो रास्ता दिखाने की सोच मन में लेकर इस कंपनी के माध्यम से देनी चाहिए। यह तभी संभव है जब यहां के लोग हमारा सहयोग करेंगे क्योंकि मंजिल उसी को मिलती है जो आस्था और विश्वास के साथ आगे चलना चाहता है,इस दौरान वसीउल्लाह खां , मुहम्मद फारुख खान , डा0 आसाराम , श्याम लाल, करम हुसेन , गॉव के प्रधान प्रतिनिधि हबीबुल्लाह खां गॉव और आस पास के तमाम किसान व प्रबुद्ध जन उपस्थित रहै ।

error: Content is protected !!
×