प्रस्पा ने दी चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि
बस्ती :- पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल की जिला इकाई ने उन्हे याद किया। जिलाध्यक्ष राधेश्याम चौधरी के नेतृत्व में एकत्र हुये पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी सिंचाई कालोनी में स्थित चौधरी चरण सिंह फील्ड हॉस्टल पहुंचे। यहां पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके योगदान को याद किया गया।
जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ रालोद नेता राधेश्याम चौधरी ने कहा कि चौ. चरण सिंह सही मायनों में किसानों के हितैसी थे। महज 7 महीने के प्रधानमंत्रित्व काल में उन्होने किसानों की खुशहाली के लिये हर आवश्यक कदम उठाया। उनका कार्यकाल पूरा होता या फिर उन्हे अवसर मिला होता तो किसानों की दशा आज ऐसी बदतर न होती। जिलाध्यक्ष ने कहा चौ. चरण सिंह ने स्वतंत्रता आन्दोलन में भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया था।
उन्होने गांधीजी के सविनय अवज्ञा आन्दोलन, डांडी मार्च में हिस्सा लिया। 6 माह के लिये जेल भी गये। रालोद नेता राय अंकुरम श्रीवास्तव ने कहा चौ. चरण सिंह जैसा किसानों का मसीहा दूसरा कोई नही हुआ। किसानों की दशा सुधारने के लिये उनके सिद्धान्तों को अमल में लाया जाना चाहिये। ओम प्रकाश चौधरी, धनंजय सिंह, शेर सिंह, वकास अहमद, फजलुर्रहमान, इन्द्रबहादुर यादव, अजय सिंह, द्वारका सिंह, सुजीत कुमार शुक्ला, बब्ब्ू खान, उदयभान यादव, कमल सोनकर, साइमन फरूकी, अतुल सिंह, उदयभान चौधरी, आदि मौजूद रहे।