किसान विरोधी कानून को वापस लेने के लिए माकपा ने खोला मोर्चा , दिया सात सूत्रीय ज्ञापन
बस्तीः – किसान विरोधी कानूनों को वापस लिए जाने सहित 07 सूत्रीय मांगों को ले कर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने बस्ती जिला मुख्यालय व भानपुर तहसील में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया गया। भानपुर तहसील में तहसीलदार व बस्ती में उप जिलाधिकारी सदर ने ज्ञापन लिया।
।सभा को कामरेड के के तिवारी, कामरेड सत्यराम, वीरेंद्र प्रताप मिश्र, सिया राम सोनकर, कामरेड शेषमणि ने संबोधित किया। सभा के उपरांत उप जिलाधिकारी सदर व क्षेत्राधिकारी सदर कार्यालय पर आए और राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र तथा पार्टी महासचिव कामरेड सीताराम येचुरी के खिलाफ दिल्ली पुलिस की कार्यवाही का विरोध पत्र लिया। जबकि तहसील भानपुर में धरने की इजाज़त देने के बाद सभा को संबोधित कर राष्ट्रपति को संबोधित दो मांग पत्र तहसीलदार को दिया।
सर्व सम्मत से तहसील प्रशासन के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। दिए गए दो ज्ञापन में एक ज्ञापन पार्टी के महासचिव कामरेड सीताराम येचुरी के खिलाफ दिल्ली पुलिस की कार्यवाही का विरोध प्रस्ताव व दूसरे मांग पत्र में 10 किलो राशन प्रति व्यक्ति दिए जाने, गैर आयकरदाता परिवारों को 7500 रुपये प्रतिमाह दिए जाने, मनरेगा में कार्यविधि 200 दिन करने, मजदूरी 500 रुपये प्रतिदिन किये जाने, शहरी रोजगार को जोड़े जाने सहित गन्ना बकाए का भुगतान कराए जाने की मांग प्रमुख थी।
दोनो कार्यक्रम में मुख्य रूप से नवनीत यादव, सुरेंद्र मोहन शर्मा, जोगेंद्र, नीलू गौड़, विजय लक्ष्मी, सोनू, भगवान दींन, भगत, राम भगोले, अलघ देव, मुन्नी देवी, शिव चरण, बैजनाथ यादव, राकेश कुमार गुप्ता, राम प्रकाश, प्रमोद, गौदु,कृष्णवती, अनिता, चंपा देवी,राज कुमारी, मनका, इंद्रावती, संगीता, शांति देवी, मालती देवी, सीता, गोलका देवी, धर्मावती, मुनिराम, राम हैं, उदयराज, काशीराम, अजय कुमार, सत्य राम चौहान, लद्दानुशा, आरती, सुनीता,राम जियावन राम रत्ती, शामिल रहे।