कोई भी बच्चा धन की वजह से शिक्षा से वंचित नहीं होना चाहिए - विधायक संजय जयसवाल - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

कोई भी बच्चा धन की वजह से शिक्षा से वंचित नहीं होना चाहिए – विधायक संजय जयसवाल

बस्ती :-  कोरोना संकट काल में अनेक अभिभावकों की आर्थिक स्थितियां दयनीय हो गई है किन्तु कुछ निजी विद्यालयों के प्रबंधक बच्चों पर फीस के लिये दबाव बनाने के साथ ही अभिभावकों पर अभद्र टिप्पणियां कर रहे हैं। अनेक पीड़ित अभिभावकों ने इसकी जानकारी विधायक संजय प्रताप जायसवाल को देते हुये हस्तक्षेप की मांग किया।

विधायक संजय प्रताप ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर कहा है कि जनपद के सभी गैर सरकारी, अर्ध शासकीय मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रबंधकों को निर्देश दिया जाय कि जो अभिभावक आर्थिक कारणों से पाल्यों की फीस दे पाने में असमर्थ हैं उनसे जबरिया दबाव न बनाया जाय।

विधायक संजय प्रताप जायसवाल के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि विधायक ने कुछ विद्यालयों द्वारा समय से फीस जमा न होने पर छात्रों को कक्षाओं से बाहर किये जाने, अभिभावकों को अपमानित किये जाने के मामलों को गंभीरता से लिया है।

कहा है कि छात्रों और अभिभावकों का आर्थिक कारणों से उत्पीड़न अमानवीय है। ऐसे मामलों में स्कूल प्रबंधकों पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही यह व्यवस्था बनाया जाय कि छात्रों का शैक्षणिक जीवन प्रभावित न होने पाये।

आपको बता दे की रूधौली विधायक संजय जयसवाल लगातार इस मुद्दे को लेकर आवाज उठाते रहे है। इसके पहले भी उन्होंने कोरोना लॉकडन के समय की फीस ना वसूलने के लिए और फीस माफी हेतु पत्र लिखा था।

error: Content is protected !!
×