कोटेदार के विरूद्ध कार्रवाई की मांग - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

कोटेदार के विरूद्ध कार्रवाई की मांग

बस्ती :- रूधौली विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मूडाडीहा उर्फ भूपालपुर के नागरिकों ने विवेक कुमार सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को     जिलाधिकारी एवं रूधाली के पूर्ति निरीक्षक को पत्र देकर कोटेदार अवधेश कुमार पर मनमानी का आरोप लगाते हुये कोटा निरस्त कर घटतौली आदि की जांच कराने और नये सिरे से कोटा चयन कराने की मांग किया।
पत्र में कहा गया है कि कोटेदार अवधेश कुमार गल्ला देने में घटतौली करने के साथ ही मनमानी कीमत वसूलते हैं, शिकायत करने पर उपभोक्ताओं को धमकी देते हैं। गांव के संदीप चौधरी, अजीत सिंह, उग्रनाथ पाण्डेय, सुरेन्द्र शर्मा, विनोद शर्मा, रामू यादव, सूर्यनाथ यादव आदि ने कोटेदार के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया है।
error: Content is protected !!
×