कोटेदार संघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र मंडलायुक्त व जिला पूर्ति अधिकारी बस्ती को सौंपा - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

कोटेदार संघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र मंडलायुक्त व जिला पूर्ति अधिकारी बस्ती को सौंपा

बस्ती :-   आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन बस्ती के जिला महामंत्री सुरेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र मंडलायुक्त व जिला पूर्ति अधिकारी बस्ती को सौंपा गया।

कोटेदार संघ ने मांग किया कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से होने वाली कोटेदार की मृत्यु के लिए आपातकालीन धन की व्यवस्था करना या कोटेदारों को अन्य कर्मचारियों की तरह बीमे का लाभ दिया जाना, जब तक सरकार बीमा का लाभ दिलवाने में समय लगाती है तब तक प्रदेश के लगभग अस्सी हजार कोटेदार ₹100 प्रति राशन विक्रेता आपातकालीन फंड में देने के लिए तैयार हैं,बढ़ती महंगाई के चलते कोटेदार का कमीशन ₹300 प्रति कुंतल किये जाने,डोर-स्टेप डिलेवरी,कोटेदारों का बकाया भुगतान,घटतौली सहित अन्य समस्याओं का समाधान अभिलंब किया जाना,ई-पास मशीन से वितरण करने पर स्टॉक रजिस्टर की बाध्यता समाप्त किये जाने,उक्त प्रकरण पर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल को आयुक्त महोदय से वार्ता करने का अवसर दिया जाय।

इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष दीप नारायण राय, जिला अध्यक्ष विनोद भाई, जिला उपाध्यक्ष सत्यदेव पाण्डेय,जिला मंत्री मोहम्मद करीम,जीतेंद्र सिंह,शिव शंकर मिश्र, चंद्र प्रकाश उपाध्याय, भुनेश्वर प्रसाद गुप्ता, संजय कुमार, हजारीलाल, अमरजीत सिंह, राम प्रकाश चौधरी, विनोद कुमार, शिवपाल, रामनाथ मिश्रा, पारसनाथ सहित अन्य कोटेदार मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
×