कोरोना प्रोटोकाल के तहत शुरू हुई शिक्षक भर्ती के लिए काउंसलिंग
बस्ती :- 69 हजार रिक्त पदों के सापेक्ष प्रथम चरण में 31277 सहायक अध्यापकों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया बुधवार को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत शुरू हुई। जिले को कुल 395 अभ्यर्थी सहायक अध्यापक भर्ती के लिए आवंटित हुए हैं। पहले दिन कुल 120 महिला अभ्यर्थियों की काउंसलिंग में चार अनुपस्थित रहीं। 116 ने प्रतिभाग किया। बस्ती के साथ गोंडा व अम्बेडकरनगर अभ्यर्थियों की संख्या सबसे अधिक रही।
राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में दो दिवसीय काउंसलिंग के पहले दिन कुल पांच टेबल लगी थी। प्रत्येक टेबल के जिम्मे पूरे दिन में महज 24 महिला अभ्यर्थियों की काउंसलिंग रही। इसके चलते भीड़ की स्थिति नही बनी। सुबह नौ बजे से पहले एक दर्जन से अधिक महिला अभ्यर्थी अपने अभिभावकों के साथ सेंटर पर पहुंच चुकी थी। पूर्वाह्न 11 बजते-बजते हर टेबल पर एक या दो ही अभ्यर्थी नजर आने लगे। भीड़ न होने से अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।
एसडीएम सदर आशाराम वर्मा, सीओ सिटी गिरिश कुमार सिंह, डायट प्राचार्य/ एडी बेसिक आंनदकर पांडेय, डीआईओएस डॉ. ब्रजभूषण मौर्या व बीएसए जगदीश प्रसाद ने काउंसलिंग सेंटर का जायजा लिया। बीएसए जगदीश प्रसाद ने बताया कि पहले दिन काउंसलिंग के पांच टेबलों का प्रबंध किया। हर टीम में एक डायट प्रवक्ता, एक बीईओ, एक एकाउंटेड व दो एआरपी शामिल रहें। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हर टेबल पर प्रमाणपत्रों के सत्यापन के साथ काउंसलिंग की प्रक्रिया को पूरा कराया गया। कुल 120 महिला अभ्यर्थियों में से 116 ने प्रतिभाग किया। गुरुवार को पुरूष वर्ग में 275 पदों के लिए काउंसलिंग के लिए आवश्कतानुसार प्रबंध कर लिए गए हैं।
काउंसलिंग की प्रक्रिया में बीईओ इन्द्रजीत ओझा, सुभाष वर्मा, श्याम बिहारी, कपिलदेव द्विवेदी, मुसाफिर सिंह पटेल के साथ डीसी एमडीएम अमित त्रिपाठी, संतोष गुप्ता व अन्य ने सहयोग किया। काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थियों के लिए पेयजल का प्रबंध स्काउट गाइड की तरफ से किया गया।