कोरोना प्रोटोकाल को दृष्टिगत रखते हुए बच्चों को स्कूल स्कूल भेजे-मनोज सिंह
बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात) हर अभिभावक को अपने बच्चों को स्कूल भेजना चाहिए क्योंकि जीवन रहेगा तभी शिक्षा ग्रहण किया जा सकता है।
उक्त विचार मोहल्ले के बच्चों को एकत्रित कर उनको पुनः शिक्षा से जोड़ने के दीदी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे एक महाअभियान को सम्बोधित करते हुए पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक मनोज सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों एवं सरकार के नियमों को दृष्टिगत रखते हुए अपने बच्चों को स्कूल हर हाल में भेजें।
दीदी चैरिटेबुल ट्रस्ट के अध्यक्ष गौरीशंकर त्रिपाठी एवं सुनील मिश्रा ‘संत जी’ ने बंद स्कूल के दौरान छात्रों पर पड़े प्रभाव को रेखांकित करते हुए कहा कि ऊपर वाले से यही प्रार्थना करना है कि अब बीता हुआ कल कभी नहीं आए l
उन्होंने बताया कि सभी बच्चों को कॉपी पेन शलाका रबड़ देकर एवं माल्यार्पण करके विद्यालय जाने के लिए प्रेरित किया गयाl
कार्यक्रम की अध्यक्षता सोमनाथ संत जी व संचालक रासबिहारी ने किया । कार्यक्रम में रोली, शिवांगी , प्रतिमा समीना ,खुशबू , अजय ,मोहन, संतोष ,सहित दर्जनों लोग थे।