कोरोना वायरस: प्रेग्नेंसी में चेकअप के लिए अस्पताल जाना कितना सुरक्षित है? - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

कोरोना वायरस: प्रेग्नेंसी में चेकअप के लिए अस्पताल जाना कितना सुरक्षित है?

कोरोना वायरस के मामले और अस्पतालों में इसके मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हर कोई इस समय बेवजह के अस्पताल के चक्कर से बचना चाहता है. लेकिन प्रेग्नेंट महिलाओं को हर कुछ दिनों पर डॉक्टर के पास चेकअप या अल्ट्रासाउंड कराने के लिए जाना ही पड़ता है. कोरोना के डर से ज्यादातर प्रेग्नेंट महिलाएं अस्पताल जाने से घबरा रहीं हैं.

क्या इस समय चेकअप के लिए डॉक्टर के पास जाना सुरक्षित है? कहीं अस्पताल जाने से कोरोना का संक्रमण तो नहीं हो जाएगा? ऐसे कई सवाल हैं जो इस समय प्रेग्नेंट महिलाओं के मन में आने स्वाभाविक हैं. आइए जानतें हैं कि डॉक्टर के पास कब जाना ज्यादा जरूरी है और कब अस्पताल के चक्कर से बचा जा सकता है.

रूटीन चेकअप के लिए ना जाएं

अगर आपको अंदर से कोई समस्या नहीं महसूस हो रही है तो इस समय सिर्फ रूटीन चेकअप के लिए डॉक्टर के पास जाने से बचें. आप अपने डॉक्टर से वीडियो कॉल के जरिए सलाह-मशविरा कर सकती है. इस समय प्रेग्नेंट महिलाओं के रूटीन चेकअप के लिए कई डॉक्टर वर्चुअल कंसल्टेशन की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं. वर्चुअल कंसल्टेशन से आप किसी भी तरह के संक्रमण से सुरक्षित रहती हैं और आपका समय भी बचता है.

Avatar
Author: Martand Prabhat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
×