गन्ना मूल्य भुगतान के बाद हो किसानों से बकाये की वसूली - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

गन्ना मूल्य भुगतान के बाद हो किसानों से बकाये की वसूली

बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात)  रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर के.सी.सी. की आर.सी. एवं विद्युत बकाया की वसूली में किसानों, उपभोक्ताओं का उत्पीड़न रोके जाने की मांग किया है।

पत्र में विधायक संजय प्रताप ने कहा है कि कोरोना संकटकाल में गरीबों, किसानों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है। गन्ना किसानों का करोड़ो रूपया वाल्टरगंज और अठदमा चीनी मिलों पर बकाया है। गन्ना मूल्य भुगतान न हो पाने के कारण किसानों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है जबकि बैंक प्रबंधन के द्वारा समय से कर्ज न जमा करने पर चालान काटा जा रहा है। बिजली बकाये के लिये भी उन पर दबाव के साथ ही उत्पीड़न हो रहा है। ऐसी स्थिति में गन्ना मूल्य भुगतान न होने तक किसानों, गरीबों पर आर.सी. न जारी किया जाय।

यह जानकारी विधायक संजय प्रताप के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है।

error: Content is protected !!
×