गुणवत्तापूर्ण पत्रकारिता में पक्षपात की गुन्जाईश नहीः डाॅ. मनोज
गुणवत्तापूर्ण पत्रकारिता में पक्षपात की गुन्जाईश नहीः डाॅ. मनोज
दीदी चैरिटेबुल ट्रस्ट ने डाॅ. आलोक त्रिपाठी का अभिनन्दन कर किया सम्मानित
बस्ती । साहित्य व पत्रकारिता में जब योग्य व्यक्ति अपना योगदान देता है तो निश्चित तौर पर साहित्य व पत्रकारिता मजबूत होती है और गुणवत्ता पूर्ण पत्रकारिता होने से पक्षपात की गुन्जाईश भी नही रह जाती है। उक्त बाते दीदी चैरिटेबुल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष व छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष डाॅ. मनोज सिंह ने व्यक्त किया।
सिविल लाइन स्थित जय शक्ति आश्रम पर दीदी चैरिटेबुल ट्रस्ट के कैम्प कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए डाॅ. मनोज सिंह ने कहा कि वर्तमान परिवेश में हिन्दी साहित्य के साथ साथ सामाजिक, सांस्कृतिक बदलाव लाने के लिए गुणवत्ता पूर्ण लेखन की आवश्यकता है। जिसमें पत्रकारिता अहम किरदार है। उन्होंने कहा कि इस पवित्र पेशे में जबतक योग्य संस्कारी तथा रचनात्मक व्यक्तित्व के धनी व्यक्तियों का प्रवेश नही होगा तबतक हम सामाजिक सरोकारो के साथ साथ मानवीय मूल्यों की रक्षा नही कर पायेगें। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण के साथ- साथ पिछड़ो वंचिता समाज के निचले पायदान पर मौजूद गरीब, गुर्वा तथा मजलूम व अशक्त लोगो की पूरी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इनकी आवाज को प्रमुखता के साथ उठाकर आम जनमानस के सामने लाने की आवश्यकता है। दीदी चैरिटेबुल ट्रस्ट भी इसी राह पर चल रहा है और समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े निसहाय जरूरतमन्दो को आगे लागकर उन्हे समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के कार्य में लगा हुआ है। ट्रस्ट लगातार सामाजिक गतिविधियों में भागीदारी करने वाले लोगो को तरजीह देते हुए उन्हे पुरस्कृत भी कर रहा है। इस कड़ी में शुक्रवार को विद्यार्थी जीवन के साथी व जनपद में पत्रकारिता को एक अलग मुकाम पर ले जाने की विभीषिका रखने वाले डाॅ. आलोक त्रिपाठी को पीएचडी की मानद उपाधि मिलने पर सम्मानित करते हुए ट्रस्ट अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि डाॅ. आलोक त्रिपाठी पढ़ाई के समय से ही धीर गम्भीर व मैनेजमेन्ट के माहिर खिलाड़ियों में शामिल रहे। दो दशक बाद भी इनके व्यक्तित्व में कोई बदलाव नही आया है। पत्रकारिता के क्षेत्र में आने के बाद भी वह अपने व समाज के प्रति जो जिम्मेदारियां है उसका वह पूरी निष्ठा से निर्वहन कर रहे है। ट्रस्ट ने उनके इस कार्य को देखते हुए उन्हें उनका माल्यार्पण के साथ अंगवस्त्र व डायरी देकर अभिनन्दन किया है। अभिनन्दन कार्यक्रम की अध्यक्षता अंकुश अग्रहरि व संचालन गणेश चैरसिया ने किया। इस दौरान राघवेन्द्र प्रताप सिंह भोलू, छात्र नेता अभय सिंह अभयपुरा, अमित सिंह अभयपुरा, पंकज कुमार, राजदीप यादव, हरिओम चैधरी, विश्व विजय निषाद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।