चकरोड़ से अवैध कब्जा हटाने की मांग - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

चकरोड़ से अवैध कब्जा हटाने की मांग

बस्ती :-  उप जिलाधिकारी बस्ती सदर के आदेश के बावजूद कलवारी थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव में चकरोड़ से अवैध कब्जा नहीं हटाया जा सका है। गांव के ही राममिलन पाण्डेय ने अधिकारियों से आग्रह किया है कि प्राथमिकता के स्तर पर चकरोड़ से अवैध कब्जा हटवाया जाय जिससे ग्रामीणों को आवागमन में असुविधा न होने पाये।
गौसपुर निवासी राममिलन पाण्डेय ने उच्चाधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि गांव के चकरोड़ संख्या 307 पर गांव के ही कृष्ण विजय कान्त ‘पक्कू’,  विनय कुमार, आदित्य कुमार, अतुल आदि ने चकरोड पर गड्ढा, घूर आदि रखकर, उसे जोत कर मार्ग को अवरूद्ध कर दिया है। अनेकों बार तहसील दिवस आदि में आवेदन करने के बाद राजस्व कर्मियों ने चक मार्ग की पैमाइश कर चिन्हित किया किन्तु कृष्ण विजय कान्त आदि ने चिन्ह को उखाड़कर पुनः कब्जा कर लिया।

पत्र में राममिलन ने कहा है कि उप जिलाधिकारी सदर ने थानाध्यक्ष कलवारी एवं सम्बंधित राजस्व निरीक्षक को 29 नवम्बर को मौके पर जाकर चक मार्ग को खाली कराने का निर्देश दिया था किन्तु एक बार फिर चक मार्ग खाली कराने में प्रशासन नाकाम रहा। मांग किया है कि उक्त चक मार्ग से अवैध कब्जा तत्काल प्रभाव से हटवाया जाय।

error: Content is protected !!
×