चित्रांश क्लब का 24 वां स्थापना दिवस पर पुनः सत्येन्द्र श्रीवास्तव अध्यक्ष, संध्या दीक्षित महिला विंग का अध्यक्ष बनी
बस्ती :- चित्रांश क्लब का 24 वां स्थापना दिवस संकल्पोें के साथ रोडवेज स्थित संरक्षक राजेश श्रीवास्तव के आवास पर केक काटकर मनाया गया। नये सत्र 2021 के लिये पुनः सत्येन्द्र श्रीवास्तव को चित्रांश क्लब अध्यक्ष एवं श्रीमती संध्या दीक्षित को महिला विंग का अध्यक्ष सर्व सम्मति से घोषित किया गया।
क्लब पदाधिकारियों ने बीते वर्ष में किये गये कार्यक्रम और योगदान की समीक्षा किया। निर्णय लिया गया कि क्लब का देश के अन्य राज्य एवं विदेशों में भी चरणबद्ध ढंग से विस्तार किया जाय।
इस अवसर पर श्रेष्ठ योगदान करने वाले क्लब सदस्योें को सम्मानित करने की घोषणा की गई।
स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में रेखा चित्रगुप्त, प्रतिमा श्रीवास्तव अर्चना श्रीवास्तव, प्रतिमा , आभा बाजपेई, शीला पाठक, सुमन पांडे, निधि श्रीवास्तव, ममता श्रीवास्तव, सरिता शुक्ला, हिना खातून, संज्ञा श्रीवास्तव, संध्या पांडेय, प्रतिमा श्रीवास्तव, बबली सचदेवा के साथ ही दुर्गेश श्रीवास्तव, मोहम्मद इस्माइल ,रणदीप माथुर, अश्विनी श्रीवास्तव दुर्गेश देव, रवि श्रीवास्तव, राज अभिषेक श्रीवास्तव, अफजल सिराज, मनोज श्रीवास्तव, अभिषेक गुप्ता, अंशुल आनंद, रवि चौधरी, मनोहर हुसैन, रहमान, आदर्श श्रीवास्तव, राम गोपाल गुप्ता, अतुल वर्मा, रवि साहनी, अमृतपाल सिंह ‘सनम’, अविनाश श्रीवास्तव, कृष्णा कुमार, हरदीप सिंह दीपू, काजी फरजान, शेष नारायण गुप्ता, अफजल सेराज आदि शामिल रहे।