चुनाव से पहले ट्रंप को सता रही रेटिंग की चिंता, स्कूल खोलने पर जोर - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

चुनाव से पहले ट्रंप को सता रही रेटिंग की चिंता, स्कूल खोलने पर जोर

कोरोना वायरस से जूझ रहे अमेरिका में जल्द ही स्कूल खुल सकते हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसके संकेत दिए हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने एक ट्वीट कर कहा है कि स्कूलों को खोला जाए.

बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिका में स्कूलों को खोलने की मुहिम चला रहे हैं, ट्रंप का कहना है कि अमेरिका में कोरोना वायरस के ज्यादा केस इसलिए आ रहे हैं क्योंकि यहां टेस्टिंग ज्यादा हो रहे हैं. 3 अगस्त को एक ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि अमेरिका में कोरोना के मामले ज्यादा इसलिए आ रहे हैं क्योंकि यहां टेस्टिंग ज्यादा हो रहे हैं. ट्रंप ने ट्वीट किया, “बिग टेस्टिंग की वजह से केस बढ़ रहे हैं, हमारे देश का ज्यादातर हिस्सा अच्छा कर रहा है, अब स्कूलों को खोल देना चाहिए.

स्कूलों को खोलने के पीछ एक और तर्क है. अमेरिका में स्कूल बंद होने की वजह से लाखों माता-पिता को चौबीसों घंटे अपने बच्चे का पालन-पोषण करना पड़ रहा है. इससे उनका मूवमेंट प्रभावित हुआ है, आर्थिक गतिविधियों पर असर पड़ा है. अमेरिका से जैसे आजाद समाज में इस असर देखने को मिल रहा है और लोग सरकार से नाराज हैं. ट्रंप चाहते हैं कि स्कूल खुले और जिंदगी पटरी पर आए.

Author: Martand Prabhat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×