चौकी प्रभारी कक्ष व आरक्षी बैरक का उद्धाटन किया गया  - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

चौकी प्रभारी कक्ष व आरक्षी बैरक का उद्धाटन किया गया 

बस्ती :-  पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीणा द्वारा पुलिस चौकी बभनान पर जनसहयोग द्वारा नव निर्मित चौकी प्रभारी कक्ष व आरक्षी बैरक का उद्धाटन किया गया तथा पूर्व में हुए घटनाओ (त्रिपल मर्डर, साइबर अपराध) के खुलासे को लेकर व्यापार मण्डल द्वारा पुलिस अधीक्षक बस्ती को सम्मानित किया गया बभनान को कोतवाली और मरवटिया बाजार को पैकोलिया से गौर थाने मे जोडे़ जाने का मांग पत्र पुलिस अधीक्षक को राधेश्याम कमलापुरी ने सौंपा तथा थाना गौर के चौकीदारो को पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा कम्बल, साफा,सिटी बेल्ट,टार्च वितरीत गया।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी हर्रैया शेषमणि उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक गौर पंकज गुप्ता,प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर राजेश मिश्र, प्रभारी निरीक्षक छावनी विकाश यादव,थानाध्यक्ष हरैया सर्वेस राय,थानाध्यक्ष पैकोलिया रामानन्द भारती व चौकी प्रभारी बभनान अरविन्द कुमार यादव, बस्ती आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र यादव, रेलवे चौकी प्रभारी बभनान भीम सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष बभनान सईद खान, बस्ती भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष राधेश्याम कमलापुरी, राधेश्याम जायसवाल, प्रेमचन्द्र सोनी प्रदेश सचिव समाजवादी नौजवान सभा उ.प्र, श्री प्रकाश गुप्ता, विजय गुप्ता, सहाऊ खान, नूर खान, राजेश कमलापुरी व अन्य व्यापार मण्डल के सम्मानीत लोग व स्थानीय जनता भी मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!
×