छात्रवृति में घपला

संतकबीरनगर :- सामाजिक कार्यकर्ता विनोद प्रताप सिंह ग्राम बेलवनवा थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर द्वारा दिनांक 3 मई 2020 को जिलाधिकारी महोदय संतकबीरनगर की पोर्टल पर आईजीआरएस संदर्भ संख्या 40018620003778 प्रेषित करके अवगत कराया गया।
ग्राम बेलवनवा निवासी विजेंद्र प्रताप सिंह पुत्र स्वर्गीय शोहरत सिंह ग्राम बेलवनवा पोस्ट मेहदावल जनपद संतकबीरनगर ने अपने पुत्रों का नामांकन प्राथमिक विद्यालय बेलवनवा व पब्लिक एकेडमी स्कूल मेहदावल नई बाजार में एक साथ कराकर जाल, कपट फरेब व कूट रचना के आधर पर अनुचित लाभ प्राप्त करते हुए छात्रवृत्ति की धनराशि हड़पने जैसा गंभीर अपराध किया है ।
जिसकी जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध विधानत: आवश्यक कार्यवाही किए जाने का भी अनुरोध किया गया ।

