छावनी पुलिस ने 23 गौवंशी पशु बरामद किए
बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात)/ छावनी पुलिस ने खतमसराय के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक पकड़ा है। ट्रक से 23 गोबंशीय पशुओं को बरामद किया गया है, जिसमें दो पशु मृत पाये गये हैं। बताया जा रहा है कि पशुओं को बध के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने पशुओं को मुक्त करा दिया है।
ट्रक चालक तथा उसमें सवार अज्ञात व्यक्ति भागने में कामयाब हो गये। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ गोबध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम व 429 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही सभी अबैध स्लैटर हाऊस बन्द हो गये हैं। अब सवाल यह उठता है कि जब सभी अबैध स्लैटर हाऊस बन्द हैं तो अबैध पशुओं की तस्करी कैसे हो रही है। सरकार इस पर अंकुश लगाने में विफल क्यों है।