जनता की आवाज दबाने और आन्दोलनों को कुचलने की भारतीय जनता पार्टी-प्रेमशंकर द्विवेदी
बस्तीः धारा 144 और कोविड-19 को ढाल बनाकर जनता की आवाज दबाने और आन्दोलनों को कुचलने की भारतीय जनता पार्टी की मंशा कभी साकार नही होगी। पहले ताली थाली बजाकर फिर घरों की बत्तियां बुझाकर युवाओं ने जो एकजुटता दिखाई है, वह परिवर्तन का साफ संकेत है। यह बातें वरिष्ठ कांग्रेसी एवं पीसीसी सदस्य प्रेमशंकर द्विवेदी ने कहीं।
श्री द्विवेदी ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि कोविड-19 सवा सौ करोड़ देशवासियों के लिये कहर है और केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार के लिये अवसर और ढाल है। इससे लोकतांत्रिक अधिकारों का लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है। रूधौली में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता कोविड प्रोटोकाल फॉलो करते हुये बैठक में सांगठनिक चर्चा कर रहे थे, स्थानीय पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज सत्ताधारी दल के दमनात्मक रवैये को मजबूत किया है।
कांग्रेस नेता ने कहा इस देश की लोकतंत्र इस देश की आत्मा है अहंकारी सरकारें इसे कुछ समय के लिये कमजोर कर सकती हैं लेकिन खत्म नही कर सकती। इस वक्त देश के हालात ऐसे हैं कि चहुंओर परिवर्तन की आवाजें उठ रही हैं। आने वाले उपचुनावों में जनता केन्द्र व प्रदेश सरकार को अहंकार तोडकर दम लेगी।