जनता दल यूनाइटेड के सांसद डा. हरिवंश नरायन सिंह को राज्यसभा का उप सभापति चुने जाने पर कार्यकर्ताओं ने उन्हे बधाई दिया
बस्तीः – जनता दल यूनाइटेड के सांसद डा. हरिवंश नरायन सिंह को राज्यसभा का दोबारा उप सभापति चुने जाने पर पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उन्हे बधाई दिया है।
प्रदेश सचिव प्रवीन कुमार चौधरी ने पार्टी नेतृत्व को बधाई देते हुये कहा है कि डा. हरिवंश नरायन सिंह के मार्गदर्शन में पार्टी व्यवहारिक और सैद्धान्तिक रूप से मजबूत होगी।
डा. हरिवंश नरायन सिंह को बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से मनीष कुमार श्रीवास्तव, रोहित वर्मा, रामकेश चौधरी, इन्द्रजीत, रामफेर, अनिल कुमार, धर्मेन्द्र चौधरी, बृजनंदन चौधरी, कुंदन चौधरी विजय चौधरी चौरसिया आदि शामिल रहे।