जनता मांगे – चंद्र मोहन

कविता
देश के शहीदों के एक एक रक्त बिंदु का इंतकाम होना चाहिए।
पाकिस्तान और चीन की स्रजामी पर ,मौत का तांडव खुलेआम होना चाहिए।।
देश के गद्दारों को फांसी सरेआम होनी चाहिए।सैनिकों और शाहिद परिवारों के लिए भी सरकारी इंतजाम होना चाहिए।।
गौरवशाली इतिहास के सुनहरे पन्नो पर अज्ञात देशभक्तों का भी नाम होना चाहिए।
भारतमाता की आरती कोने कोने में सुबह शाम होना चाहिए।।हम प्रलयंकर रुद्र के भक्त है देश के शत्रु का समूल नाश हमारा पैगाम होना चाहिए।।
रचनाकार – चन्द्र मोहन लाल श्रीवास्तव

