जन्म से कटे होठ और तालू का निःशुल्क आप्रेशन 11 अक्टूबर को तुरंत रजिस्ट्रेशन कराये – नवयुग मेडिकल सेंटर
बस्तीः- बस्ती जनपद के मालवीय रोड पर स्थित प्रतिष्ठित मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल नवयुग मेडिकल सेंटर प्रा ० लिमिटेड बस्ती ने अपने जनसेवा में एक और अध्याय जोड़ते हुए 11 अक्टूबर को से काटे होठ और तालू का निःशुल्क आप्रेशन करने के लिए शिविर का आयोजन कर रहा है।
हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर नवीन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस शिविर का आयोजन स्माइल ट्रेन संस्था के सहयोग से करवाया जा रहा है।लखनऊ स्थित सिप्स सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल ब्रन के जाने माने चिकित्सक एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर डा० आरके मिश्रा, डा० रितेश पुरवार तथा डा० सुमित मलहोत्रा स्वयं मौजूद रहेंगे।
इच्छुक व्यक्ति मोबाइल नंबर 9984550786 पर संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं या फिर नवयुग मेडिकल सेंटर पर संपर्क कर सकते है।यह बस्ती में सम्भवतः पहला ऐसा निःशुल्क आयोजन होगा । इस अवसर का ज्यादा से ज्यादा लाभ लोगो को उठाना चाहिए ।