जल जीवन मिशन के अंतर्गत सीडीओ ने कि प्रगति कार्यों की समीक्षा - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

जल जीवन मिशन के अंतर्गत सीडीओ ने कि प्रगति कार्यों की समीक्षा

 

बस्ती :- सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन ग्रामीण पाइप पेयजल योजना के निर्माण एवं पूर्व निर्मित पेयजल योजनाओं के रैक्ट्रोफिटिंग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा किया। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन परियोजनाओं का कार्य 60 प्रतिशत से अधिक हो गया है उसे दिसंबर माह में पूरा करें। भूमि विवाद के संबंध में उपजिलाधिकारी से संपर्क करके विवाद समाप्त कराएं। उन्होंने ट्यूबवेल ऑपरेटर के मानदेय के भुगतान के लिए संबंधित ग्राम प्रधान को पत्र लिखने के लिए डीपीआरओ को निर्देश दिया।

उन्होने कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार 100 दिन के भीतर ग्रामीण क्षेत्र के सभी सरकारी भवनों, स्कूल, पंचायत भवन, स्वास्थ्य केन्द्र, उप केन्द्र, हेल्थ वेलनेस सेण्टर, आगनवाड़ी केन्द्र को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पाईप लाइन पेयजल योजना से जोड़ा जाना है। उन्होने जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी सूची अधिशासी अभियन्ता जल निगम को उपलब्ध करा दें। जलनिगम एक सप्ताह में इस संबंध में अपनी रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगा।

जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव ने बताया कि विभागों से प्राप्त सूचना के अनुसार 373 आगनबाड़ी केन्द्र, 386 स्कूल, 477 पंचायत भवन, 237 प्राइमरी एंव जूनियर हाई स्कूल में पाइप लाईन से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। उन्होने बताया कि यह अभियान 02 अक्टॅूबर से शुरू हुआ है जो 08 जनवरी 2021 को समाप्त होगा। इसलिए विभागों से शीघ्रता अपेक्षित है।

अधिशासी अभियंता जल निगम विशेश्वर प्रसाद ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत कुल 52 नग ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाएं स्वीकृत हुई हैं जिसमें से 41 नग योजनाएं पूर्व से स्वीकृत एवं कार्य प्रगति पर है तथा 11 नग योजनाएं दिनांक 29- 09-2020 को स्वीकृत हुई है जिनकी निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। इन योजनाओं का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। इसके अलावा 66 नग योजनाओं में रैक्ट्रोफिटिंग का कार्य किया जाना है जिनमें से 34 नग योजनाएं पूर्व में स्वीकृत एवं कार्य प्रगति पर है। 32 नग योजनाओं हेतु रैक्ट्रोफिटिंग के प्राक्कलन की स्वीकृति दिनांक 29-09-2020 को हुई है जिनकी निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है।

बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीके वर्मा, उपायुक्त मनरेगा इन्द्रपाल सिंह, विनय सिंह, सावित्री देवी, रामनगीना यादव, अमित कुमार, जल निगम के सहायक अभियंता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
×