जिलाधिकारी ने किया सल्टौआ सीएचसी का निरीक्षण
बस्ती :- जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन तथा पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने सल्टौआ सीएचसी का निरीक्षण किया। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिया कि 03 दिन के अंदर इस सीएचसी के लिए तैनात डॉक्टर तथा उपकरण,दवाएं आदि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि यह पूरी क्षमता से कार्य प्रारंभ कर सके। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश पर सल्टौआ में सीएचसी का निर्माण कराया गया है। क्षेत्र की जनता को इसका पूरा लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को भी निर्देश दिया कि सल्टौआ पीएचसी को छोड़कर अब नए सीएचसी पर बैठे। साथ ही पूरा स्टाफ भी यहां पर कार्य करना प्रारंभ करें।
उन्होंने सीएचसी में निर्मित आवासों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने इसका इन्वेंटरी तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्था के जेई तथा स्वास्थ्य विभाग के जेई संयुक्त रुप से इसका निरीक्षण करें तथा अधूरे कार्यों को पूरा कराएं। निरीक्षण के दौरान उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्य ने बताया कि भवन को रंगाई कर चमका दिया गया है परंतु अंदर अभी काफी कमियां है, जिन्हें दूर किए बिना रहना संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि दरवाजे और शौचालय का सीट भी टूटा हुआ है। विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही है। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि इसे शीघ्र ही ठीक कराया जाएगा ताकि इसमें सीएचसी के डॉक्टर एवं स्टाफ नियमित रूप से रह सके।
जिलाधिकारी ने डिस्पेंसरी,पैथोलॉजी, लेबर रूम,डॉक्टरों के बैठने के कमरे, दवा वितरण कक्ष आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि यहां पर आरोग्य मेला आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक रविवार को यहां पर आरोग्य मेला आयोजित किया जाए ताकि क्षेत्र के लोगों को सीएचसी के क्रियाशील होने की जानकारी मिल सके और वहां नियमित रूप से आकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि पुरानी पीएचसी पर संचालित सेवाओं को सीएचसी पर स्थानांतरित किया जाए।
निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ0 एके गुप्ता, एसीएमओ डॉ0 सीके वर्मा, एसडीएम भानपुर आनंद श्रीनेत, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आनंद मिश्रा, डॉ0 आफताब, डॉ0 प्रदीप शुक्ला, डॉ0 संतोष एवं स्टाफ के लोग उपस्थित रहे।