जिलाधिकारी ने कि बीज वितरण कार्यों कि समीक्षा
बस्ती :- जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने प्रीपोजिशनिंग की यूरिया के निकासी के संदर्भ में विभागीय निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि जिन उर्वरक विक्रेताओं के द्वारा पीओएस मशीन का प्रयोग सही प्रकार से नहीं किया जा रहा है, उनके विरुद्ध कार्रवाई करें। उन्होने निर्देश दिया कि पीओएस मशीन के नए वर्जन को अनिवार्य रूप से क्षेत्रीय कर्मचारियों को लगाकर अपडेट कराया जाए।
बीज वितरण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया की बीज गोदामों पर उपलब्ध बीज को क्षेत्रीय कर्मचारियों के माध्यम से समय से वितरित करा लिया जाए।
जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न प्रसार कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि क्षेत्रीय कर्मचारियों के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत आयोजित प्रदर्शन के समस्त बिल एकत्र कर एक सप्ताह के अंदर डीबीटी के द्वारा भुगतान सुनिश्चित करें। कृषि यंत्रों के संदर्भ में उन्होने निर्देशित किया कि क्षेत्रीय कर्मचारियों के माध्यम से टोकन कटाने वाले कृषको से संपर्क करा कर उनके बिल को अपलोड कराये।
जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के बैठक में अनुपस्थिति पर रोष व्यक्त किया गया। उन्होने उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया कि मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी का एक दिन का वेतन अवरुद्ध करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करें। बैठक में पशुपालन, उद्यान, गन्ना, मत्स्य पालन, रेशम कीट पालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की गई तथा निर्देशित किया गया कि समय से शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति विभागीय अधिकारी सुनिश्चित कराएं। जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया कि पॉली हाउस निर्माण के लिए अतिरिक्त लक्ष्य की मांग करते हुए जनपद में पॉलीहाउस के कार्यक्रम को और बढ़ाया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका, उप कृषि निदेशक डॉ संजय कुमार त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी संजेश कुमार श्रीवास्तव के साथ गन्ना, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य विकास, सहकारिता विभाग के अधिकारी, कृभको, इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक, विभिन्न उर्वरक निर्माता कंपनियों के प्रतिनिधि, सहायक विकास अधिकारी (कृषि) तथा कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक उपस्थित रहें।