जीआईसी के प्रांगण में आयोजित होगी भव्य रामलीला - सनातन धर्म संस्था - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

जीआईसी के प्रांगण में आयोजित होगी भव्य रामलीला – सनातन धर्म संस्था

बस्ती :- सनातन धर्म संस्था की ओर से जीआईसी मैदान में भव्य रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। 17 से 26 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली रामलीला अत्यन्त प्रेरणादायक होगी। आयोजन समिति ने रोडवेज स्थित एक होटल के सभागार में पत्रकार वार्ता कर इससे जुड़ी जानकारियां दी।

सुबाष शुक्ल ने कहा अयोध्या की प्रसिद्ध धनुर्धारी रामलीला समिति के कलाकारों द्वारा इसका मंचन किया जायेगा जो वर्षों से ऐसे संस्कारों में पले बढ़े हैं ।कार्यक्रम के शुद्धता और पवित्रता का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

उन्होने कहा सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को इस बात के लिये सख्त मना किया गया कि वे ऐसे किसी व्यक्ति से सहयोग कदापि नही लेंगे जो अधर्म से धन संग्रह करते हैं। उन्होने कहा आयोजन का उद्देश्य है कि आम जनमानस में संस्कारों का प्रवाह निरन्तर जारी रहे।

भारत की मिट्टी और वातावरण में जो संस्कार रचे बसे है वही हमे वैश्वक स्तर पर सम्मान दिलाते हैं। रामलीला के माध्यम से उन्हे और सुदृढ़ करने का प्रयास किया जायेगा।

समाजसेवी अखिलेश दूबे, कर्नल के सी मिश्र, अखिलेश दूबे, कैलाश नाथ दूबे, बृजेश सिंह मुन्ना, हरि प्रसाद पांडेय, गोपेश्वर त्रिपाठी, पंकज त्रिपाठी, अनुराग शुक्ल, रमेश सिंह आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
×