ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सीएचसी कप्तानगंज का किया औचक निरीक्षण
बस्ती :- । ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नन्द किशोर कलाल ने सोमवार की देर शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कप्तानगंज का औचक निरीक्षण किया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के अस्पताल पर पहुँचते ही कर्मचारियों में हडकंप मच गया। ज्वांइट मजिस्ट्रेट ने अस्पताल का प्रसव केन्द्र ,लेबर रुम, रजिस्टर,जननी सुरक्षा रजिस्टर,मातृत्व वंदना योजना का रजिस्टर,उपस्थिति रजिस्टर,दवा के स्टाक रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों का गहन निरीक्षण किया।
उन्होंने मातृत्व वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को मिलने वाले लाभ के बारे मे पूछताछ किया तो संबंधित कर्मचारी जानकारी नही बता पाए।जिससे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने अस्पताल के सभी स्टाफ को चेतावनी दिया कि समय रहते सुधार कर लिया जाय अन्यथा अगली बार सभी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारियों को निर्देशित किया कि उपलब्ध जाँच में ज्यादा से ज्यादा जाँच अस्पताल मे ही कराया जाय, किसी भी मरीज को जाँच बाहर न भेजा जायें।