डीएम ने जरूरतमंदों में किया कम्बल का वितरण डा. वी.के. वर्मा के पहल की सराहना - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

डीएम ने जरूरतमंदों में किया कम्बल का वितरण डा. वी.के. वर्मा के पहल की सराहना

बस्ती :-  मंगलवार को जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कलेक्ट्रेट परिसर में श्रीमती मुराली देवी मानव सेवा एवं शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एवं पैरा मेडिकल कालेज गोटवा के सौजन्य से जरूरमंदों में कम्बल का वितरण किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि सामाजिक संगठनों, सम्पन्न लोगों को आगे आकर पहल करना होगा जिससे कोई व्यक्ति ठंड का शिकार न होने पाये।

प्रबन्धक डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि हास्पिटल की ओर से कोरोना संकट काल में भी लोगों का हर संभव इलाज करने के साथ ही मास्क, सेनेटाइजर का वितरण किया गया। ठंड को देखते हुये पात्रों में कम्बल वितरण का क्रम लगातार जारी है। डी.एम. आशुतोष निरंजन ने डा. वी.के. वर्मा के प्रयासों की सराहना करते हुये कहा कि जरूरत मंदों की सेवा सबसे बड़ा धर्म है।

कम्बल वितरण में अपर जिलाधिकारी अभय कुमार मिश्र, मुख्य कोषाधिकारी नीता यादव, आपदा विशेषज्ञ रंजीत रंजन, निदेशक डा. आलोक रंजन, विनय मौर्य, सूर्यलाल, दीनबंधु उपाध्याय, सत्य प्रकाश चौधरी, सोहन लाल आदि ने योगदान दिया।

error: Content is protected !!
×