डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने 15 अगस्त को किया झंडारोहण
v
संतकबीरनगर : – सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी आज आपने दर्जनों शैक्षणिक संस्थानों पर पहुंचकर कोविड-19 का पालन करते हुए झंडारोहण किया वही समस्त स्टाफ में मिठाई का वितरण कर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। सबसे पहले निदेशक समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी पंडित अंबिका प्रताप नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय डुमरी पहुंचे वहां पर झंडारोहण कर डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सभी स्टाफ में मिष्ठान का वितरण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उसके बाद डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी पुत्र अखण्ड प्रताप चतुर्वेदी के साथ चंद्रावती देवी महिला स्नातकोत्तर विद्यालय तामेश्वर नाथ पहुंचे झंडारोहण करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए शुभी देवी महिला महाविद्यालय और जीपीएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद पहुंचे विद्यालय के समस्त स्टाफ के साथ खलीलाबाद के लोकप्रिय सदर विधायक जय चौबे के साथ झंडारोहण का कार्यक्रम संपन्न किया।
उसके बाद सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी खलीलाबाद पहुंचकर सदर विधायक जय चौबे सह प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी और बेटी सरगम चतुर्वेदी के साथ झंडारोहण करते हुए सभी को कोविड-19 के सुरक्षा की शपथ दिलाई वही सूर्या सदन में रह रहे अभिभावक और छात्र-छात्राओं में मिष्ठान का वितरण किया। इसके बाद डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी मीरगंज स्थित सूर्य कॉलेज आफ एजुकेशन और पूर्वांचल डिग्री कॉलेज मुंडेरवा पहुंचे विद्यालय में पहुंचने के बाद प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने झंडारोहण कार्यक्रम संपन्न करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि कोविड-19 को लेकर बच्चे तो स्कूल में नहीं आ रहे हैं लेकिन झंडारोहण का कार्यक्रम सभी विद्यालयों में संपन्न किया गया है और देश के लिए अपना प्राण न्योछावर किए हुए सभी शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई है।
इस दौरान युवा समाजसेवी दानिश खान, बलराम यादव, अंकित पाल, रविंदर यादव, सूर्या एकेडमी के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, शरद त्रिपाठी, नितेश द्विवेदी, शुभी देवी के प्राचार्य चिंतामणि उपाध्याय, पूर्वांचल डिग्री कॉलेज मुंडेरवा के दीनानाथ उपाध्याय, नितेश द्विवेदी, नाजिया खातून, महिमा पाण्डेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।