तैयारियां पूरी, चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ का अधिवेशन 25 को - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

तैयारियां पूरी, चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ का अधिवेशन 25 को

बस्ती :- उ.प्र. चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ का द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव 25 अक्टूबर रविवार को प्रेस क्लब मंें दिन में 10 बजे से आयोजित किया गया है।

यह जानकारी देते हुये जिला संयोजक मनसाराम चौधरी ने बताया कि अधिवेशन की तैयारियां पूरी कर ली गई है। अधिवेशन में समस्याओं पर विचार के बाद कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा। बताया कि अधिवेशन में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष क्रान्ति सिंह और प्रदेश महामंत्री रामनरेश यादव हिस्सा लेंगे। बताया कि पीताम्बर चौधरी, सुनील कुमार भारती, सुग्रीव भारती, अवधेश कुमार, जय प्रकाश, गीता देवी, दीनानाथ आदि को दायित्व सौंपा गया है और सभी चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारियों के बीच सघन सम्पर्क किया गया है।

×