त्योहारों को लेकर जारी हुए नए दिशा निर्देश
उत्तर प्रदेश :- यूपी में लगातार कोरोना के बढ़ते केस के कारण प्रशासन भी लोगों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर दिशा-निर्देश में बदलाव कर रहे हैं।
बुधवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी और मुहर्रम के मौकों पर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। अपर मुख्य सचिव गृह के मुताबिक जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी और मुहर्रम के मौके पर कोई भी पंडाल, जुलूस या शोभायात्रा नहीं निकाली जाएगी। साथ ही कहा है कि इन नियमों का पालन सख्ती से करवाया जाए।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा है कि प्रशासन और पुलिस के अधिकारी पीस कमेटी की बैठकें करें और व्यवस्था बनाए रखने के लिए धर्म गुरुओं का भी पूरा सहयोग लें।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर किसी भी जुलूस या झांकी की अनुमति नहीं दी जाएगी। गणेश चतुर्थी के अवसर पर कहीं भी पूजा पंडाल में कोई भी मूर्ति स्थापित न की जाए और न ही कहीं शोभायात्रा की अनुमति दी जाए। इसी तरह मुहर्रम के अवसर पर किसी प्रकार के जुलूस और ताजिया की अनुमति न दी जाए।