थाना अध्यक्ष ने किया पैदल गस्त - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

थाना अध्यक्ष ने किया पैदल गस्त

बस्ती :- दिनांक 28 अक्टूबर 2020 को थानाअध्यक्ष महोदय विकास यादव के नेतृत्व में कस्बा कप्तानगंज में पैदल गस्त किया जिसके दौरान रास्ते पर लगाए गए दुकानों से अतिक्रमण को हटवाया गया तथा इस प्रकार से दुकानदारों को कोविड-19 से संबंधित हिदायत दी गई इस प्रकार दिन-प्रतिदिन कप्तानगंज में थाना अध्यक्ष महोदय के नेतृत्व में जन-जन को सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त करने का कार्य किया जा रहा है इस पैदल गस्त से पूरे क्षेत्र की जनता अब यह महसूस कर रही है कि हमारी हर समस्याओं पर थानाध्यक्ष कप्तानगंज की निगरानी में न्याय मिलेगी गश्त के दौरान कप्तानगंज कस्बे के लोगों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने वाले सुरक्षाकर्मियों को कोट कोट धन्यवाद मन ही मन ज्ञापित करते हैं जो वास्तव में दिन-प्रतिदिन सुरक्षाकर्मियों को बेहतर सुरक्षा जन-जन को प्रदान करने हेतु आकर्षित करती हैंl

×