दसवीं पुण्य तिथि पर हदीसुन निशां को किया नमन् - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

दसवीं पुण्य तिथि पर हदीसुन निशां को किया नमन्

दसवीं पुण्य तिथि पर हदीसुन निशां को किया नमन

बस्ती । कबीर साहित्य सेवा संस्थान द्वारा जिलाध्यक्ष मोहम्मद सामईन फारुकी के संयोजन में मरहुम हदीसुन निशां के दसवीं पुण्य तिथि पर प्रेस क्लब सभागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला ने किया। कार्यक्रम में समाजसेवी बी.के. मिश्र ने कहा कि अच्छे लोगोें को सदैव याद किया जाना चाहिये।

आयुष चिकित्साधिकारी डा वी. के. वर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार डा. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ डा. दशरथ प्रसाद यादव, श्याम प्रकाश शर्मा एडवोकेट, डा. त्रिभुवन प्रसाद मिश्र, सुधीर ‘गोण्डवी’ सिद्धेश सिन्हा, नीरज कुमार वर्मा ‘नीरप्रिय’ आदि ने मरहुम हदीसुन निशा के सामाजिक योगदान पर प्रकाश डाला।

मोहम्मद सामईन फारुकी ने कहा कि उनकी मां ने कठिन परिस्थितियों में भी परिवार को अच्छे संस्कार दिये।

श्रद्धांजलि सभा में अरूणेन्द्र पटेल, हरिकेश प्रजापति, सुखराम, जयन्त पटेल, सूर्य कुमार शुक्ल, पं. चन्द्रबली मिश्र, उमेश चन्द्र, रईस आलम कुरैशी आदि ने दो मिनट का मौन रखकर मरहुम हदीसुन निशां को नमन् किया।

error: Content is protected !!
×