दामाद नें अपनी ही सास की गला घोंटकर की निर्मम हत्या
अम्बेडकर नगर :-(दिव्यांशु) कुमारगंज थाना क्षेत्र स्थित सत्थिन घाट पर अयोध्या अमेठी बॉर्डर पर आज सुबह किसी ग्रामीण को एक संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला तब उसनें सूचना नजदीकी स्थित पुलिस चौकी देवगांव में दी तब वहाँ थाना कुमारगंज का भारी पुलिस बल मौके पर पहुँचा और शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी पहचान करवाई। उसकी पहचान फूलकला पत्नी रामप्रसाद ग्राम पूरे राजा सरनाम सिंह जमो थाना जिला अमेठी उम्र लगभग 65 वर्ष हुई।
तब पुलिस ने उसकी सूचना परिजनों को दी मिली जानकारी के अनुसार कल 24 दिसम्बर को किसी जमीनी विवाद के चलते महिला की उसके ही दामाद द्वारा गला घोंट कर निर्मम हत्या कर दी थी और शव को सत्थिन घाट पर नदी के किनारे सुनसान जगह पर फेंक दिया था जो आज बरामद हुआ परिजनों की निगरानी में शव को पंचनामे के लिए भेज दिया गया है।