दामाद नें अपनी ही सास की गला घोंटकर की निर्मम हत्या - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

दामाद नें अपनी ही सास की गला घोंटकर की निर्मम हत्या

अम्बेडकर नगर :-(दिव्यांशु)  कुमारगंज थाना क्षेत्र स्थित सत्थिन घाट पर अयोध्या अमेठी बॉर्डर पर आज सुबह किसी ग्रामीण को एक संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला तब उसनें सूचना नजदीकी स्थित पुलिस चौकी देवगांव में दी तब वहाँ थाना कुमारगंज का भारी पुलिस बल मौके पर पहुँचा और शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी पहचान करवाई। उसकी पहचान फूलकला पत्नी रामप्रसाद ग्राम पूरे राजा सरनाम सिंह जमो थाना जिला अमेठी उम्र लगभग 65 वर्ष हुई।

तब पुलिस ने उसकी सूचना परिजनों को दी मिली जानकारी के अनुसार कल 24 दिसम्बर को किसी जमीनी विवाद के चलते महिला की उसके ही दामाद द्वारा गला घोंट कर निर्मम हत्या कर दी थी और शव को सत्थिन घाट पर नदी के किनारे सुनसान जगह पर फेंक दिया था जो आज बरामद हुआ परिजनों की निगरानी में शव को पंचनामे के लिए भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!
×