दिव्यांगों ने मुख्यमंत्री को भेजा 5 सूत्रीय ज्ञापन - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

दिव्यांगों ने मुख्यमंत्री को भेजा 5 सूत्रीय ज्ञापन

बस्ती :- राष्ट्रीय विकलांग पार्टी जिलाध्यक्ष सूर्यनारायण प्रकाश के नेतृत्व में शनिवार को दिव्यांगों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।

ज्ञापन में महिला उत्पीड़न की घटनाओं को रोकने, गली, मोहल्ला सामाजिक न्याय कमेटियों का गठन किये जाने, कमेटियों में विकलांगों को शामिल किये जाने, शिकायतों पर प्रभावी कार्रवाई किये जाने, महिला उत्पीड़न के शिकायतों की शत प्रतिशत रिपोर्ट दर्ज किये जाने, मुकदमांें का फैसला 90 दिनों के भीतर किये जाने का प्राविधान करने, गरीब विकलांग महिलाओं के उत्पीड़न मामलों में अनुसूचित जाति, जन जाति की भंांति मुकदमे की पैरवी के लिये 5 लाख रूपये के आर्थिक सहायता का प्राविधान किये जाने, महिला एवं विकलांग व्यक्तियों के उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज न करने वाले थाना प्रभारियों पर प्रभावी कार्रवाई किये जाने आदि की मांग शामिल है।

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी जिलाध्यक्ष सूर्यनारायण प्रकाश के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपने वालों में मुन्नू शुक्ला पंकज, राधेश्याम पाण्डेय, वीरेन्द्र कुमार, ओम जी, धर्मराज निषाद, वीरेन्द्र कुमार, अजय वर्मा, आनन्द लाल यादव, जगन्नाथ राम निषाद, फूलचन्द, पवन कुमार, ज्ञानचन्द यादव, गनेश कुमार, चन्द्रशेखर, वृजेश कुमार आदि शामिल रहे।

 

error: Content is protected !!
×