दीदी चेरिटेबल ट्रस्ट ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
बस्ती :- 3 नवंबर 2020 :- दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट ने आज समाजसेवी डॉ.बीबी मिश्रा ,इं. प्रमोद सिंह चौहान ,राकेश राजभर ,यशवंत सिंह रोलू, साजिद अली शेख , सुधाकर सिंह बिसेन, राहुल कुमार, मनीष सिंह ,सुभाष श्रीवास्तव सभासद ,सहित दर्जनों लोगों को कोरोना योद्धा सम्मान प्रदान किया।
जय शक्ति आश्रम सिविल लाइंस पर आयोजित एक समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिंह ने दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट का प्रशंसा करते हुए कहां की जिस तरह आप सब ने समाज में अनुकरणीय कार्य करने वाले महानुभाव का लगातार स्वागत अभिनंदन करके उनका हौसला बढ़ा रहे हैं यह अपने आप में एक ऐतिहासिक एवं सराहनीय कार्य है ।
दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ मनोज सिंह ने कहा की उस दौर में जब सड़के सुनी थी लोग अपने घरों के सामने नल पर पानी नहीं पीने देते थे ऐसे दौर में आप सब ने समाज के लिए एक ऐसा कार्य किया है की मानव समाज आपको जीवन भर कभी भूल नहीं सकता है ।
ट्रस्ट के प्रशासनिक अधिकारी सुनील मिश्रा संत जी ने कहा कि विश्वव्यापी कोरोना देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान जो भी समाज के लिए कार्य किया है उन सब को सम्मानित करते हुए उनका हौसला बढ़ाने का कार्य संस्था लगातार करती रहेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपाल वर्मा एवं संचालन गणेश चौधरी ने किया कार्यक्रम में विवेक मिश्रा विरेंद्र शंभू यादव, अंकुश गुप्ता ,प्रभाकर त्रिपाठी ,संत भामा सहित दर्जनों लोग थे।