दोस्ती के नाम पर धोखा - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

दोस्ती के नाम पर धोखा

 

हर्रैया (बस्ती)। दोस्त की बेटी से सूनसान जगह पर दुष्कर्म करने के आरोपी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।

कप्तानगंज थानाक्षेत्र निवासी 46 वर्षीय युवक का पड़ोस के गांव के एक युवक से दोस्ती थी। कई साल पहले विदेश में युवक की मौत हो गई थी। इसके बाद भी उसका दोस्त के घर आना-जाना था। ग्रामीणों का आरोप है कि 14 अगस्त की शाम छह बजे वह दोस्त की 16 वर्षीय बेटी को बाइक पर बैठाकर गांव से पांच किलोमीटर दूर सूनसान जगह पर स्थित गन्ने के खेत में ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। बगल में मछली पकड़ रहे कुछ युवकों ने वीडियो भी बना लिया। इस पर वह भड़क गया और जुर्म छिपाने के लिए उसने वीडियो बनाने वाले युवकों के खिलाफ तहरीर दे दी।

मामला थाने पर गया तो दोनों पक्षों की तरफ से दो दिनों तक बातचीत चली। मगर नतीजा नहीं निकला। तब सोमवार की सुबह उसने लड़की को किसी के साथ बाइक पर बैठाकर उसके गांव भेज दिया। इसकी जानकारी होने पर गांव के लोग आक्रोशित होकर उसे घेर लिया। मामला बिगड़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया। एसओ हरेकृष्ण उपाध्याय ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

error: Content is protected !!
×