धड़ल्ले से चल रही है यूरिया की काला बाजारी
बस्ती :- जिले में यूरिया की कालाबाजारी होने के कारण किसान परेशान थे। बुद्घवार को पीएमओ कार्यालय से शिकायत मिली जिले में एक ही आधार कार्ड पर अधिक यूरिया बेचा जा रहा है। जिसको को लेकर बुद्घवार को एक साथ अधिकारियों ने खाद की दुकानों पर छापेमारी की।
अनियमितता पाए जाने पर तीन दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए, जबकि एक दुकानदार को नोटिस देकर कर जवाब मांगा गया है। एक दुकान की बिक्री प्रतिबंधित कर दी गई है।
दुकानदारों से अब तक बेची गई यूरिया का पूरा ब्योरा तलब किया गया है। जिला कृषि अधिकारी संजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया जिलाधिकारी के निर्देश पर रुधौली व भानपुर में उप निदेशक कृषि डा. संजय कुमार त्रिपाठी व एसडीएम ने छापेमारी की। हर्रैया में डीएओ संजेश कुमार श्रीवास्तव व एसडीएम ने जांच की। बस्ती सदर में उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी व एसडीएम सदर आशाराम वर्मा के नेतृत्व में खाद दुकानों की जांच हुई। बताया कि 32 दुकानों पर छापेमारी की गई।
23 नमूने लिए गए बुधवार को जिन सहकारी समितियों पर यूरिया नहीं थी,वहां खाद बिक्री के लिए उपलब्ध हो गई है। एसडीएम हर्रैया अनुपम मिश्रा की टीम ने बभनान में खाद की दुकानों पर जांच की। जांच की खबर मिलते ही कई दुकानें बंद हो गईं। बताया कि दुकानदार एक ही किसानों के आधार कार्ड पर औसत से अधिक यूरिया निकाले हैं उनकी सूची तैयार की जाएगी। जांच के दौरान तीन दुकानों में से एक दुकान से एक ही आधार कार्ड पर 66 बोरी, दूसरी से 248, तीसरी से 323 बोरी यूरिया खाद निकाली गई है। दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि बेची गई यूरिया खाद से संबंधित खतौनी का रिकार्ड प्रस्तुत करें