धमौरा ग्राम पंचायत की मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी - वंदना (ग्राम प्रधान पद प्रत्यासी) - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

धमौरा ग्राम पंचायत की मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी – वंदना (ग्राम प्रधान पद प्रत्यासी)

बस्ती :- जनपद के सांऊघाट विकास खंड के धमौरा ग्राम पंचायत की प्रकाशित मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी का आरोप लगते हुए ग्राम प्रधान पद की संभावित उम्मीदवार वंदना ने उप जिलाधिकारी सदर को प्रार्थना पत्र देकर  आपत्ति दर्ज कराई।

वंदना ने अपने प्रार्थना पत्र में आपत्ति करते हुए कहा है कि
1. आधे सैकड़े से ऊपर मृतकों के नाम मतदाता सूची में बने रह गए है।
2. पांच वर्ष से ऊपर व्याह हो चुकी गांव की लड़कियां जो ससुराल में आराम से रह रही है उनका नाम भी भारी संख्या में है।जबकि नियमतः उन्हें धमौरा की मतदाता सूची से बाहर होना चाहिए।
3. करीब 250 युवाओ सहित ग्राम पंचायत के कई लोगो,नई आयी बहुओं के नाम सम्मिलित नही है। इन सभी का नाम आधार नंबर के साथ सूची में संलग्न है।

बन्दना का कहना है कि यह जिम्मेदारी बीएलओ की थी। जिनकी लापरवाही और उदासीनता या अन्य कारणों से ये गड़बड़ियां बनी रह गयी है। इस तरह से बनी मतदाता सूची से मतदान में भी धांधली की आशंका है।

पंचायत चुनाव के मतदाता सूची से संबंधित आरके देवेंद्र श्रीवास्तव ने इस विषय पर जवाब देते हुए बताया कि आपत्ति मिली है जिसके निस्तारण हेतु सांऊघाट विकास खंड के एडीओ पंचायत राम चन्द्र वर्मा के पास आपत्ति भेजी गई है। वहां से लेखपाल ,बीएलओ और सुपरवाइजर की त्रिपक्षीय कमेटी जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रेषित करेगी।रिपोर्ट मिलने पर मतदाता सूची में आवश्यक संशोधन किया जाएगा।

error: Content is protected !!
×