धान की खरीद 1 नवम्बर से,रजिस्ट्रेशन अभी करवाए - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

धान की खरीद 1 नवम्बर से,रजिस्ट्रेशन अभी करवाए

बस्ती :- जनपद में धान खरीद वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत धान खरीद दिनाॅक 01 नवम्बर 2020 से 28 फरवरी 2021 तक होगी। उक्त जानकारी प्रभारी जिलाधिकारी/सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने दी है। उन्होने बताया कि धान की विक्री के लिए खाद्य विभाग के पोर्टल fcs.up.gov.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। पंजीकरण किसी भी सहज जनसुविधा केन्द्र साईवर कैफे या स्वयं से खाद्य विभाग के पोर्टल पर किया जा सकता है। 

उन्होने बताया कि इस वर्ष ओटीपी आधारित पंजीकरण की व्यवस्था की गयी है। पंजीकरण के समय कृषकगण अपना वर्तमान मोबाईल नम्बर ही अंकित कराये, जिससे एसएमएस द्वारा प्रेषित ओटीपी को भरकर पंजीकरण की प्रक्रिया को पूर्ण किया जा सकें। उन्होने कहा कि किसानों के पंजीकरण के लिए कम्प्यूटराईज खतौनी, फोटोयुक्त पहचान पत्र, बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं आधार कार्ड अनिवार्य होगा।

उन्होने कहा कि किसान अपनी खतौनी का खाता संख्या पंजीकरण में दर्ज कर अपने कुल रकवे को एवं बोय गये नये धान के रकवे को अंकित करें तथा अपनी हिस्सेदारी सही-सही दर्ज करें। वे अपना बैंक खाता सीबीएस बैंक में ही खुलवाये।

उन्होने किसानबन्धु से अपील किया है कि वह अपने एकल बैंक खाते का ही नम्बर पंजीकरण के समय दें तथा पंजीकरण कराने के बाद वे अपना धान मानक के अनुरूप अपने नजदीकी क्रय केन्द्र पर विक्रय हेतु ले जाय एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य 1868.00 प्रतिकुन्तल प्राप्त करें। किसी भी सहायता के लिए खादी विभाग के टोल फ्री नम्बर-1800-1800-150 या जिला खाद्य विपणन अधिकारी मो0नं0-7839565077 पर एवं तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी अथवा ब्लाक के विपणन निरीक्षक से सम्पर्क कर सकते है।

1
error: Content is protected !!
×