धूमधाम से मनाई गई विवेकानंद जयंती
बस्ती :- 12 जनवरी :- स्वामी विवेकानन्द जयन्ती अवसर पर सोशल क्लब द्वारा जिलाध्यक्ष ऋतुराज सिंह के संयोजन में टाउन क्लब के निकट मिष्ठान वितरण के साथ ही जरूरमंदों मे कम्बल का वितरण किया गया। संकल्प लिया गया कि जन सहयोग से शीघ्र ही स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा स्थापित कराया जायेगा |
संरक्षक सन्तोष सिंह ने कहा कि स्वामी जी ने नये भारत के निर्माण का दायित्व युवाओं पर सौपा हे । हमे उनसे प्रेरणा लेनी चाहिये । युवा समाजसेवी अमर सोनी ने इस बात पर जोर दिया कि स्वामी जी संदेशों को नई पीढी तक पहुचाया जाय |
क्लब संस्थापक उमेश श्रीवास्तव, जिला संयोजक अनिल कमार पाण्डेय ने कहा कि सोशल क्लब दारा स्वामी जी कं संदेशों को युवाओं तक पहुचाने के लिये चरणबद्ध अभियान शुरू किया जायेगा। । कार्यकम में मुख्य रूप से संरक्षक रामानन्द नन्हे, राहुल श्रीवास्तव “राजा भैया, दीपक गौड, अखण्ड पाल, रमेश गुप्ता, सुखराज सिंह, मिनाजुल हक, मो. नसीब, आयुष, वागीश, अखिलेश, अर्जुन, शिवम पाल, राजमंगल के साथ ही अनेक स्थानीय लोग रहे।