नकली सीमेंट की फैक्ट्री पकड़ी गई - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

नकली सीमेंट की फैक्ट्री पकड़ी गई

बस्ती :- पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के कोडरा पांडेय में पुलिस ने नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए मौके पर से 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम के पहुचने पर मुख्य आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में विभिन्न कंपनियों की नकली सीमेंट, बोरा आदि बरामद किया है।

मंगलवार देर रात हुई इस कार्रवाई के बाद पुलिस फैक्ट्री संचालक की तलाश कर रही है।

पुरानी बस्ती क्षेत्र के मेहदावल रोड पर कोडरा पांडेय में काफी समय से नकली सीमेंट का धंधा हो रहा था। कई नामी कंपनियों के सीमेंट यहां मिलते थे। पुलिस को करीब पांच सौ बोरी नामी गिरामी कंपनियों के सीमेंट मिले, और कई कंपनियों के खाली बोरे व इन्हें पैक करने का उपकरण पुलिस ने बरामद किया है।
थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती ने कहा कि मौके से संचालक फरार है, उसकी तलाश जारी है। यहां से 11 श्रमिकों पकड़ा गया है तथा भारी मात्रा कई कंपनियों के नकली सीमेंट व बोरे बरामद हुए हैं। एसपी हेमराज मीणा ने कहा कि पुरानी बस्ती में नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है। मुख्य आरोपी फरार हो गया है उसकी तलाश की जा रही है।
×