नर्सिंग होम के दो कर्मचारियों समेत 35 नए कोरोना पॉजिटिव - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

नर्सिंग होम के दो कर्मचारियों समेत 35 नए कोरोना पॉजिटिव

बस्ती :-  रविवार को आई जांच रिपोर्ट में मालवीय रोड स्थित एक नर्सिंग होम के दो कर्मचारियों सहित 35 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। अब संक्रमितों की संख्या 2602 पहुंच गई है। मृतकों की संख्या 54 है। एक्टिव मरीजों की संख्या 402 है। 41 पॉजिटिव की तीसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। अब तक कुल 2146 संक्रमित स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। यह पुष्टि डीएम आशुतोष निरंजन ने की है। डीएम ने बताया कि जिले से अब तक 80558 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इसमें 79437 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है।

जिला जेल के एक कैदी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। शहर से सटे डमरूआ ईस्ट में एक ही परिवार के तीन लोग पॉजिटिव मिले हैं। पिकौरा बक्श निकट रेलवे स्टेशन पर दो, रुद्रनगर, मुरलीजोत, शिवा कॉलोनी में दो तथाशहर से सटे गाऊखोर में एक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी पॉजिटिव केस लगातार सामने आ रहे हैं। कप्तानगंज ब्लॉक का खिरियहवा में तीन, पोखरा बाजार, बनकटी ब्लॉक के सैदवार, मुंडेरवा, परसरामपुर ब्लॉक के माचा में दो,बहादुरपुर ब्लॉक के मरवटिया बाबू, बहादुरपुर बाजार, रुधौली के महुआर, जिला अस्पताल में भर्ती चार मरीज, केजीएमयू में भर्ती 30 वर्षीय युवक सहित तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। एसीएमओ डॉ. फकरेयार हुसैन ने बताया कि जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। हाई व लो रिस्क ट्रेसिंग के लिए टीमें लगाई गई हैं।
कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ कंटेंमेंट जोन की संख्या सदर तहसील में 81, हर्रैया में 51, भानपुर में 10 व रुधौली में 19 हो गई है। जिले में कुल कंटेंमेंट जोन 161 हैं। यहां आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित है। लोगों को जरूरत की वस्तुओं को उचित कीमत पर प्रशासन उपलब्ध करा रहा है। डीएम ने लोगों से अपील की कि घर से निकलने से पहले मास्क जरूर पहनें। सामाजिक दूरी का पालन करें। कोरोना से बचाव में यह सबसे कारगर उपाय है।

error: Content is protected !!
×