Sunday, February 16, 2025
बस्तीबस्ती मंडल

नवयुग मेडिकल सेंटर में 84 बच्चों का हुआ रजिस्ट्रेशन ,18 बच्चो को इलाज के लिए भेजा गया

बस्तीः– बस्ती जनपद के मालवीय रोड पर स्थित प्रतिष्ठित मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल नवयुग मेडिकल सेंटर प्रा ० लिमिटेड बस्ती में  आज 11/10/2020 ,रविवार को कटे होठ और तालू वाले बच्चो के निःशुल्क इलाज के लिए कैंप का आयोजन किया गया।

हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर नवीन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस शिविर का आयोजन स्माइल ट्रेन संस्था के सहयोग से करवाया गया है। अब तक  कुल 84 बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया गया है जिनको इलाज के लिए सिप्स हॉस्पिटल लखनाऊ 20,20 के शिफ्ट में वैन वैन से इलाज के लिए नवयुग मेडिकल सेंटर से भेजा जाएगा।एक शिफ्ट का इलाज पूरा होने के बाद दूसरे शिफ्ट में फिर 18 बच्चों को भेजा जाएगा ।इलाज का सारा खर्च सीप्स हॉस्पिटल उठाएगा ।मरीज के परिजनों को कोई खर्च नहीं देना है आने जाने रहने खाने का संपूर्ण खर्च संस्था द्वारा है वहन किया जाएगा ।

 

 

डॉ अभिजात ने बताया कि हमारी कोशिश है कि बस्ती के ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सके।आज 18 बच्चों की पहली शिफ्ट भेजी गई है।अभी भी रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। इच्छुक व्यक्ति मोबाइल नंबर 9984550786 पर संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं या फिर नवयुग मेडिकल सेंटर पर संपर्क कर सकते है।यह बस्ती में सम्भवतः  पहला ऐसा निःशुल्क आयोजन होगा । इस अवसर का ज्यादा से ज्यादा लाभ लोगो को उठाना चाहिए ।

इस अवसर पर डॉक्टर नवीन कुमार ,डॉक्टर शशि श्रीवास्तव , डॉ अभिजात कुमार, डॉ श्वेता श्रीवास्तव , डॉ प्रवीन कुमार, डॉ रजत शाहू, डॉ वर्तिका , डॉ प्रबंधक राजेश त्रिपाठी ,सह प्रबंधक आशुतोष श्रीवास्तव,एवं मेडिकल स्टाफ राजदेव,श्रवण चौहान,रामकुमार गुप्ता,चन्द्रभान,राजकुमार,दुर्गेश यादव,अनिल दुबे,राजेश श्रीवास्तव, शुभम चौहान, सुषमा देवी ,अनीता यादव,संगीता त्रिपाठी,रीता श्रीवास्तव,अमिता शुक्ला,श्रद्धा त्रिपाठी,रिंकी,प्रियंका यादव,शिवधर दुबे,अखिलेश कुमार उपाध्याय,अक्षय कुमार,अर्जुन कुमार,अनिश कुमार,सुमित मिश्र,एवं शिप्स हॉस्पिटल से प्रबंधक स्माइल ट्रेन मनोज श्रीवास्तव,pro अमरेन्द्र वर्मा,और क्षेत्र कॉर्डिनेटर स्माइल ट्रेन मो  अमीन खान आदि लोग उपस्थित रहे।

×