नहर कटने से सैकड़ों बीघा खेत जलमग्न ,सपा नेता ने मुवावजे के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
बस्ती :- (संवाददाता) हरैया के पकड़ी जप्ती में नहर काटने से हजारों बीघा गेहूं फसल की फसल जलमग्न हो गई है। जिसको लेकर समाजवादीपार्टी के युवा नेता और गौर द्वितीय से जिला पंचायत प्रत्याशी राहुल सिंह ने 19/12/20 को एसडीएम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नन्द किशोर कलाल को मुआवजे की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
पकड़ी जप्पती में नहर के कटने से पकड़ी सहित इटवा राजा,गड्ढ़ा पांडेय,महुआ, बरगदवा, बसहा सहित कई गाव के किसानों के हजार बीघा से अधिक गेहूं के फसल के नुकसान हो गया है। उन्होंने बताया कि यदि जिला प्रशासन के द्वारा किसानों को 27/12/2020 तक मुवाजा के संदर्भ में कोई सूचना नहीं मिलती हैं तो राहुल सिंह किसानों के साथ नहर पे ही 28/12/2020 दिन सोमवार से करेंगे ।
इस अवसर पर राम तौल,लालजी वर्मा,अनिल यादव,विनय वर्मा, ओंकार,मनोज सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे।।