निजी तालाबों के अनुदान हेतु करे आवेदन
बस्ती :- राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत जिले में निजी भूमि पर तालाब निर्माण एवं मछली उत्पादन के लिए 6.50 हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होने बताया कि इसकी इकाई लागत रू0 8.50 लाख प्रति हेक्टेयर है।
उन्होने बताया कि इसमें सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लाभार्थियों को 40 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को 60 प्रतिशत अनुदान की सुविधा मिलेगी। निजी भूमि पर तालाब निर्माण के इच्छुक लाभार्थी विभागीय वेब साइट fisheries.upsdc.gov.in पर 21 नवम्बर तक आवेदन कर सकते है। विस्तृत जानकारी के लिए विकास भवन स्थित मछली विभाग के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।