नेताजी की दहाड़ से अंग्रेजों की सत्ता हिल गई थी - अजय कुमार श्रीवास्तव - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

नेताजी की दहाड़ से अंग्रेजों की सत्ता हिल गई थी – अजय कुमार श्रीवास्तव

बस्ती :-  नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के 125 वीं जयन्ती पर शनिवार को कायस्थ सेवा ट्रस्ट जिलाध्यक्ष सर्वेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में ट्रस्ट पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने फौव्वारा तिराहा स्थित नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।

ट्रस्ट संस्थापक अजय कुमार श्रीवास्तव ने पराक्रम दिवस पर नेताजी के योगदान पर विचार व्यक्त करते हुये कहा कि सुभाष चन्द्र बोस जी ने स्वतंत्रता के लिए जिस रास्ते को अपनाया था वह सबसे अलग था। वे अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध करके देश को आजाद कराना चाहते थे।

बोस जी ने भारतवासियों का आह्वान किया ‘ तुम मुझे खून दो , मैं तुम्हें आजादी दूंगा ‘। सुभाष चन्द्र बोस जी की इस दहाड़ से अंग्रेजों की सत्ता हिलने लगी थी। उनकी इसी आवाज के पीछे लाखों हिन्दुस्तानी बलिदान होने के लिए तत्पर हो गये थे। देश को आजाद कराने में उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा। युवाओं को उनसे प्रेरणा लेना चाहिये।

उन्होंने मार्तण्ड प्रभात से बताया कि देश को सुभाष जैसे नेता की फिर जरूरत है हमे उनके आदर्शो पर चलना चाहिए । देश प्रेमियों के आदर्श है नेता जी।

ट्रस्ट जिलाध्यक्ष सर्वेश श्रीवास्तव, दुर्गेश श्रीवास्तव, दुर्गेन्द्र श्रीवास्तव ने नेताजी को नमन् करते हुये कहा कि सुभाष चन्द्र बोस एक सच्चे सेनानी थे। भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन में बोस जी का एक महत्वपूर्ण योगदान है। बोस जी ने स्वतंत्रता संग्राम के लिए क्रांतिकारी तरीके की वकालत की थी। बोस जी ने भारतीय कांग्रेस से अलग होकर आल इण्डिया फारवर्ड की स्थापना की थी। भारत के ऐसे महान सपूत के प्रयासों से देश को आजादी मिली।

नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने वालों में मुख्य रूप से आलोक श्रीवास्तव, रितिकेश सहाय, राजेश श्रीवास्तव, पार्थ श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, डब्बू, विवेक श्रीवास्तव, अरूणेश श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव, जितेन्द्र, भानु प्रताप, विशाल, आशीष, अरूण श्रीवास्तव, शरद सिंह रावत, मनीष, सन्तोष, आज्ञाराम आदि शामिल रहे।

×