पंचायत मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान में जिलाधिकारी ने डाटा एंट्री तेज करने का दिया निर्देश - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

पंचायत मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान में जिलाधिकारी ने डाटा एंट्री तेज करने का दिया निर्देश

बस्ती :- पंचायत मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान में कुल 547930 के सापेक्ष 144634 डाटा इंट्री किए जाने पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष निरंजन ने गहरा अंसतोष व्यक्त किया है। कलेक्टेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि 06 दिसम्बर को मतदाता सूची का आलेख प्रकाशित किया जाना है। उन्होने डाटा इंट्री के लिए नियुक्त कम्पनी के अधिकारी को 03 दिसम्बर तक डाटा इंट्री पूरा करने का निर्देश दिया है।

उन्होने निर्देश दिया कि कम्प्यूटर सेट तथा आपरेटर की संख्या बढाये तथा 24 घण्टे इंट्री का कार्य कराये। समीक्षा में उन्होने पाया कि मतदाता सूची में नाम बढाने के लिए 33420, संशोधन के लिए 45262 विलोपन के लिए 168448 कुल 547930 डाटा प्राप्त हुये है। इसमें से मतदाता सूची में नाम बढाने के लिए 104593, संशोधन के लिए 6809 विलोपन के लिए 33232 कुल 144634 कुल 26.40 प्रतिशत डाटा इंट्री की गयी है। फीडिंग के लिए अभी भी 403296 डाटा अवशेष है।

उन्होने बताया कि इस पुनरीक्षण अभियान में कुल 165772 कुल 9.52 प्रतिशत मतदाता बढे है। उल्लेखनीय है कि जिले में पहले से ही 1741649 मतदाता है। जिलाधिकारी ने बताया कि कुल 1215 ग्राम पंचायतों में से 1202 ग्राम पंचायतों की मतदाताओं की पाण्डूलिपि प्राप्त हो गयी है।

जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने लेखपालों को डाटा इंट्री सेण्टर पर डियूटी लगाये। सभी लेखपाल प्रतिदिन लगाये गये कम्प्यूटर आपरेटर की उपस्थिति की सूचना अपने एसडीएम को देंगे। उन्होने सहायक निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिया कि प्रतिदिन डाटा इंट्री सेण्टर का निरीक्षण करें तथा कार्य में तेजी लाये।

बैठक का संचालन अपर उप जिलाधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने किया। इसमें सीआरओ नीता यादव, जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवातस्वत, उप जिलाधिकारी आशाराम वर्मा, नीरज प्रसाद पटेल, आनन्द श्रीनेत, तहसीलदार चन्द्रभूषण प्रताप उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!
×